जिला पंचायत सीईओ ने किया डीडीआरसी भवन एवं वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण
जिला पंचायत सीईओ ने किया डीडीआरसी भवन एवं वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

जिला पंचायत सीईओ ने किया डीडीआरसी भवन एवं वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

ग्वालियर, 23 जून (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित वन स्टॉप सेंटर एवं निर्माणाधीन डीडीआरसी भवन का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा ने मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने डीडीआरसी भवन परिसर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश कार्य एजेन्सी को दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा द्वारा किए गए वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के समय सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए एक रहवासी महिला की शादी की रस्म हो रही थी। उन्होंने वर-वधु को सुखद दाम्पत्य जीवन की बधाई दी। श्री वर्मा ने वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और इस सेंटर के नए भवन का निर्माण शुरू कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर संयुक्त संचालक महिला बाल विकास राजीव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in