कैंटोनमेंट सीईओ और झामुमो जिला अध्यक्ष पर प्राथमिकी
कैंटोनमेंट सीईओ और झामुमो जिला अध्यक्ष पर प्राथमिकी

कैंटोनमेंट सीईओ और झामुमो जिला अध्यक्ष पर प्राथमिकी

रामगढ़, 09 जून (हि.स.) । जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा और छावनी परिषद के सीईओ के बीच छिड़ी जंग की जांच पुलिस कर रही है। दोनों के ही खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज हो गई है। झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू के द्वारा सीईओ पर एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी 13/20 दर्ज कराई गई है। इस प्राथमिकी में सीईओ को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उनके द्वारा गाली गलौज करने, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने और अपमानित करने जैसे आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में छावनी परिषद के सीईओ सपन कुमार ने झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू और उनके 15-20 समर्थकों के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिकी 188/20 दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात अभियुक्तों की शिनाख्त के लिए छावनी परिषद में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इन दोनों के बीच छिड़ी जंग में वार्ड 8 के लगभग 15 सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आई है। उन लोगों ने लॉक डाउन के दौरान अपने पानी, होल्डिंग टैक्स व अन्य टैक्स को माफ कराने के लिए सीईओ से बात करने का फैसला किया था। लेकिन यह मीटिंग रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। उन लोगों ने छावनी परिषद के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। कोरोना काल के नियमों का पालन नहीं किया। उन लोगों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in