जिला पंचायत सीईओ ने किया चार ग्राम पंचायतों का भ्रमण
जिला पंचायत सीईओ ने किया चार ग्राम पंचायतों का भ्रमण

जिला पंचायत सीईओ ने किया चार ग्राम पंचायतों का भ्रमण

-अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण कराए जाने के दिये निर्देश श्योपुर, 16 जून (हि.स.)। जिला पंचायत सीईओ ने अधूरे निर्माण कार्य की जानकारी लेने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ मंगलवार को जनपद पंचायत श्योपुर के अन्तर्गत आने वाले चार ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायतों को अधूरे कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ सहायक कलेक्टर नवजीवन पंवार, श्योपुर जनपद सीईओ आनंदी प्रजापति मौजूद रहे। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम पंचायत राडेप पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र पर सीसी निर्माण के निर्देश ग्राम पंचायत को दिये गये। वहीं प्राथमिक विद्यालय राडेप के अधूरे भवन को पूर्ण करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिये। इसके बाद वे ग्राम पंचायत दुबड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने बस्ती में लाईट खराब होने पर एमपीईबी के अधिकारी को तत्काल मौके पर बुलाकर बिजली सप्लाई को सुचारू कराया। वहीं पंचायत भवन की मरम्मत एंव नाली की सफाईयों के निर्देश ग्राम पंचायत को दिये गए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शेष अपूर्ण आवासो का अवलोकन किया गया एवं हितग्राहियों को पूर्ण कराने की समझाईश दी गई। ग्राम पंचायत अजापुरा में भ्रमण के दौरान मनरेगा योजनांतर्गत निर्माणाधीन खेत तालाब का अवलोकन किया। कार्य को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिये गयें। ग्राम पंचायत अजापुरा के स्कूल परिसर की क्षतिग्रहस्त बिल्डिंग को गिराने के निर्देश दिये गए। इसके अलावा ग्राम पंचायत फिलोजपुरा में बावडी की मरम्मत के कार्य एवं निर्माणाधीन नाली निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया, ग्राम पंचायत को कार्यो शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मयंक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in