केंद्र सरकार ने कुशीनगर हवाई अड्डे को प्रदान किया अंतरराष्ट्रीय दर्जा
केंद्र सरकार ने कुशीनगर हवाई अड्डे को प्रदान किया अंतरराष्ट्रीय दर्जा

केंद्र सरकार ने कुशीनगर हवाई अड्डे को प्रदान किया अंतरराष्ट्रीय दर्जा

नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल को तोहफा देते हुए कुशीनगर स्थित हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्रदान किया है। प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। केंद्र के इस फैसले के बाद कुशीनगर के साथ ही श्रावस्ती, कपिलवस्तु, लुंबिनी को भी लाभ मिलेगा। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर अतंरराष्ट्रीय स्तर पर बौद्ध श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। हर साल तमाम देशों से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध श्रद्धालु श्रावस्ती, कपिलवस्तु, लुंबिनी की यात्रा पर आते हैं। कुशीनगर इन स्थानों के नजदीक है। कुशीनगर हवाई अड्डे को अतंरराष्ट्रीय दर्जा दिए जाने के बाद श्रावस्ती, कपिलवस्तु व लुंबिनी जाने वाले विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। साथ ही उन्हें प्रतिस्पर्धी लागत वाले यात्रा के ज्यादा विकल्प मिलेंगे। इसके साथ ही नेपाल से लगी अतंरराष्ट्रीय सीमा होने के कारण सामरिक लिहाज से यह काफी अहम स्थान होगा। उल्लेखनीय है कि कुशीनगर उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है और गोरखपुर से 50 किलोमीटर दूर पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर स्थित है। यह बौद्ध तीर्थों में एक प्रमुख स्थल है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in