गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना पहुंचेगी केन्द्र की विशेष टीम
गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना पहुंचेगी केन्द्र की विशेष टीम

गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना पहुंचेगी केन्द्र की विशेष टीम

- राज्य सरकारों से बात कर कोरोना के प्रसार को रोकने का देगी सुझाव विजयलक्ष्मी नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों की टीम को रवाना किया है। संयुक्त सचिव लव अग्रवाल इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं। 29 जून तक यह टीमें इन राज्य सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों से मिलकर कोरोना प्रबंधन के प्रयासों की कमियों को दूर कर उसे बेहतर बनाने की दिशा में सुझाव देगी। इन तीनों राज्यों में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 57.43 प्रतिशत हुआ कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 57.43 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में काफी अंतर आ गया है। राहत भरी खबर है कि करीब पौने तीन लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अबतक 75 लाख टेस्ट किए गए देश में कोरोना के अबतक 75 लाख टेस्ट कर लिए गए हैं। अब रोजाना 2 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। इसी के साथ देश में अब कोरोना के टेस्ट के लिए 1007 लैब स्थापित किए जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in