center-continuously-increases-prices-and-it-is-not-possible-to-reduce-state-vat-agriculture-minister-ravindra-choubey
center-continuously-increases-prices-and-it-is-not-possible-to-reduce-state-vat-agriculture-minister-ravindra-choubey

केंद्र लगातार कीमतों में वद्धि करे और राज्य वैट घटाएं यह संभव नहीं :कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

रायपुर ,16 फरवरी (हि.स. )। सूबे के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने आज बयान दिया है कि केंद्र सरकार अगर 60 लाख मीट्रिक टन धान नहीं खरीदती, तो हम प्राइवेट भी बेच सकते हैं। चौबे ने आगे कहा है कि हम सभी विकल्प पर विचार कर रहे हैं। इसमें नुकसान तो होगा पर कम नुकसान हो, ये निर्णय लेने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि कृषि मंत्री ने कहा है कि हमें अभी केंद्र सरकार पर भरोसा है। वो किसानों के हितों को देखते हुए निर्णय लेगी। वहीं दूसरी तरफ कृषि मंत्री ने पेट्रोल-डीजल पर छत्तीसगढ़ में वैट घटाने को लेकर भी बयान दिया है। चौबे के मुताबिक केंद्र लगातार कीमतों में वद्धि करे और राज्य वैट घटाएं यह संभव नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in