इंदौरः कनाड़िया को मिलेगी नर्मदा पेयजल की सौगात, सोमवार को मंत्री सिलावट करेंगे भूमिपूजन
इंदौरः कनाड़िया को मिलेगी नर्मदा पेयजल की सौगात, सोमवार को मंत्री सिलावट करेंगे भूमिपूजन

इंदौरः कनाड़िया को मिलेगी नर्मदा पेयजल की सौगात, सोमवार को मंत्री सिलावट करेंगे भूमिपूजन

इंदौर, 21 जून (हि.स.)। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के अथक प्रयासों से कनाड़िया क्षेत्र में पेयजल समस्या के निराकरण के लिये बड़ी सौगात मिलेगी। मंत्री सिलावट सोमवार, 22 जून को दोपहर 12 बजे ग्राम कनाड़िया में नर्मदा लाइन का भूमिपूजन करेंगे। बताया गया कि इंदौर के वार्ड नंबर 76 के ग्राम कनाड़िया में अंडर ब्रिज से कनाड़िया गांव तक करीब 4 किलोमीटर लम्बाई की पाइप लाइन डाली जायेगी। यह पाइन लाइन अमृत योजना के अन्तर्गत डाली जा रही है। इसकी लागत लगभग सवा दो करोड़ रुपये आयेगी। इससे कनाड़िया ग्रामवासियों की पेयजल की समस्या का निराकरण होगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in