कनाड़िया को मिली बड़ी सौगात, मंत्री सिलावट ने किया नर्मदा पेयजल पाइप लाइन कार्य का भूमिपूजन
कनाड़िया को मिली बड़ी सौगात, मंत्री सिलावट ने किया नर्मदा पेयजल पाइप लाइन कार्य का भूमिपूजन

कनाड़िया को मिली बड़ी सौगात, मंत्री सिलावट ने किया नर्मदा पेयजल पाइप लाइन कार्य का भूमिपूजन

इंदौर, 22 जून (हि.स.)। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से कनाड़िया क्षेत्र में पेयजल समस्या के निराकरण के लिये बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सोमवार को ग्राम कनाड़िया में तीन करोड़ 20 लाख रुपये लागत की नर्मदा पाइप लाइन कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मैंदोला, पूर्व विधायक डॉ. राजेश सोनकर, मधू वर्मा, सावन सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। अमृत योजना अंतर्गत कनाडिया गांव में 4 कि.मी. क्षेत्र में 400 एमएम व्यास की 3 करोड 20 लाख की लागत से नर्मदा जलप्रदाय लाईन डालने का कार्य का प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं सांसद शंकर लालवानी द्वारा भूमिपूजन किया गया है। इस अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि आज का दिन कनाडिया के लिये ऐतिहासिक दिन है। आज मां नर्मदा मैया का आगमन कनाडिया क्षेत्र में हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में सतत विकास हुआ है, इसी क्रम में आज अमृत योजना के अंतर्गत कनाडिया गांव में 4 कि.मी. क्षेत्र में 400 एमएम व्यास की 3 करोड 20 लाख की लागत से नर्मदा जलप्रदाय लाईन डालने का कार्य का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा पहले कनाडिया और फिर सांवेर भी आएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में विकास कार्यो की श्रृंखला में 18 लाख रूपये की लागत से धर्मशाला का निर्माण, 15 लाख रूपये की लागत से बांध निर्माण, 25 लाख रुपये की लागत से घाट के सौन्दर्यीकरण का कार्य, 13 लाख रुपये की लागत से पालिया बाबा से मालवी मोहल्ले तक सडक निर्माण, 18 लाख रुपये की लागत से भगतसिंह चौक से धर्मशाला तक रोड निर्माण, 30 लाख रुपये की लागत से सुहाग (चाय दुकान) से धर्मशाला तक रोड निर्माण, 22 लाख 50 हजार रुपये की लागत से भगतसिंह चौक से मुक्तिधाम तक रोड निर्माण, 47 लाख रुपये की लागत से शिव नगर में ड्रेनेज लाईन डालने का कार्य, 22 लाख रुपये की लागत से 4 आंगनवाडी का निर्माण, क्षेत्र में 300 स्ट्रीट लाईट लगाने के साथ ही अन्य विकास कार्यो की सहमति प्रदान की गई। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आपको आज माँ नर्मदा का इस क्षेत्र में आगमन हुआ है, उनके आगमन पर करोडो की लागत से पाईप डालने के कार्य की शुरूआत भी हुई है। विधायक रमेश मैन्दोला ने कहा कि कनाडिया गांव के विकास में आज का दिन बहुत ही अहम है, यहां आज 3.20 करोड की लागत से मां नर्मदा के जल वितरण हेतु लाईन का भूमिपूजन किया गया है। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार शासन द्वारा क्षेत्र के सभी किसानो का सारा गेंहॅू खरीद लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उमेद सिंह रावत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in