सोना 512 रुपये की तेजी के साथ 51,415 रुपये प्रति दस ग्राम की ऊंचाई पर

सोना 512 रुपये की तेजी के साथ 51,415 रुपये प्रति दस ग्राम की ऊंचाई पर
सोना 512 रुपये की तेजी के साथ 51,415 रुपये प्रति दस ग्राम की ऊंचाई पर

मुम्बई, 21 अक्टूबर (हि.स.)। रुपये में कमजोरी का असर सोने की कीमत पर बुधवार को दिखा। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 512 रुपये की तेजी के साथ 51,415 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। दूसरी ओर चांदी के दाम भी 1,448 रुपये की बढ़त के साथ 64,015 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। ज्ञात हो कि एक दिन पहले सोने का हाजिर भाव 50,903 रुपये प्रति दस ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार की यदि बात करें तो, वहां सोना उछलकर 1921 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी के भाव 25.10 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए। भारतीय सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब करीब दो हफ्ते बचे हैं जिसकी वजह से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। ऐसे में वहां चुनावों के कारण जो अनिश्चितता दिख रही है, उसकी वजह से भी लोगों में सोने के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। वहीं त्योहारी सत्र होने की वजह से देश में सोने की खपत बढ़ जाती है। दिवाली से पहले धनतेरस पर धातु खरीदने की परंपरा रही है, इसलिए सोने और चांदी के भाव में तेजी दिख रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in