सीसीआई ने गुरुवार को खरीदा 8 हजार 677 क्विंटल कपास
सीसीआई ने गुरुवार को खरीदा 8 हजार 677 क्विंटल कपास

सीसीआई ने गुरुवार को खरीदा 8 हजार 677 क्विंटल कपास

खरगौन, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के कपास उत्पादक जिले खरगौन की छह मंडियों में गुरुवार को भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा 8 हजार 677 क्विंटल कपास खरीदा गया। मंडियों में इस दौरान कपास का अधिकतम भाव 5725 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4650 रुपये प्रति क्विंटल रहा। खरगौन मंडी के सचिव रामवीर किरार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सीसीआई द्वारा खरगौन कपास मंडी में 4 हजार क्विंटल कपास की खरीदी की गई, जबकि भीकनगांव में 1 हजार 800 क्विंटल, बड़वाह में 1 हजार क्विंटल, कसरावद में 395 क्विंटल, सनावद में 600 क्विंटल तथा करही कपास मंडी में 882 क्विंटल कपास सीसीआई द्वारा खरीदा गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को खरगौन कपास मंडी में कुल 760 वाहन व 190 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 8 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। 200 पोटले मिर्च की हुई आवक मंडी सचिव किरार ने बताया कि गुरुवार को बलवाड़ी स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी मिर्च मंडी में 200 पोटले मिर्च के आएं, जिनका अधिकतम भाव 15 हजार रुपये प्रति क्विंटल एवं न्यूनतम भाव 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा खरगोन कृषि उपज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1826 रुपये प्रति क्विंटल, न्यूनतम भाव 1580 व औसत भाव 1725 रुपये प्रति क्विंटलरहा। मक्का का अधिकतम भाव 1365, न्यूनतम भाव 1170 व औसत भाव 1260 प्रति क्विंटल तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4242, न्यूनतम भाव 3480 व औसत भाव 3840 रुपये प्रति क्विंटल रहा। शुक्रवार से तीन दिनों तक मंडियां रहेगी बंद जिले में शुक्रवार, 30 अक्टूबर से तीन दिनों तक अनाज व कपास दोनों मंडिया बंद रहेगी। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शुक्रवार को ईद मिलाद- उन-नबी, 31 अक्टूबर शनिवार को महर्षि वाल्मिकी जयंती तथा एक नवंबर को रविवार का अवकाश होने से मंडिया बंद रहेगी। मंडी सचिव किरार ने सभी किसानों से आग्रह किया कि वे अवकाश दिनों में उपज विक्रय के लिए न लाएं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in