रिलायंस रिटेल ने 10.09 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 47,265 करोड़ रुपये
रिलायंस रिटेल ने 10.09 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 47,265 करोड़ रुपये

रिलायंस रिटेल ने 10.09 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 47,265 करोड़ रुपये

-रिलायंस रिटेल की डील हो गई पूरी, 44 दिनों में जुटाए 47,265 करोड़ रुपये नई दिल्ली, 19 नवम्बर (हि.स.)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपनी खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में कुछ विदेशी निवेशकों को 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आरआईएल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। आरआईएल ने जारी एक बयान में कहा, ‘आरआरवीएल को हिस्सेदारी बिक्री से अपने वित्तीय भागीदारों से 47,265 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसके एवज में उन्हें 69.27 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं। आरआईएल ने कहा कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स अब निकट समय में कोई हिस्सेदारी नहीं बेचेगी। इसकी हिस्सेदारी बेचने का वर्तमान चरण पूरा हो गया है। गौरतलब है कि कंपनी ने 25 सितम्बर से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में अपनी 10.09 फीसदी हिस्सेदारी निजी इक्विटी कंपनियों सिल्वर लेक पार्टनर, केकेआर, जीआईसी, टीपीजी और जनरल अटलांटिक के साथ-साथ सरकारी संपत्ति कोष मुबडाला, एडीआईए और पीआईएफ को बेची है। कंपनी ने पिछले 44 दिनों में 10.09 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपये जुटाई है। आरआरवीएल की अनुषंगी रिलायंस रिटेल लिमिटेड देश की सबसे बड़ी और तीव्र वृद्धि वाले खुदरा कारोबार का परिचालन करती है। कंपनी के देशभर में 12,000 दुकानें हैं। इसके कारोबार में सुपरमार्केट, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें, थोक कारोबार, फैशन दुकानें, ‘ऑनलाइन’ किराना दुकान जियो मार्ट भी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in