यस बैंक शेयरधारकों के प्रति जवाबदेही को लेकर प्रतिबद्ध: सीईओ
यस बैंक शेयरधारकों के प्रति जवाबदेही को लेकर प्रतिबद्ध: सीईओ

यस बैंक शेयरधारकों के प्रति जवाबदेही को लेकर प्रतिबद्ध: सीईओ

प्रजेश शंकर नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। यस बैंक ने नए प्रबंधन के अपने जोखिम और संचालन के ढांचे में व्यापक बदलाव किया है। यह बात बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कही। कुमार ने बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों के नाम संदेश में कहा कि बैंक ने ये बदलाव अपनी छवि को जोखिमों से बचाने तथा खुद को एक ऐसे ब्रांड के रूप में पेश करने के लिए किए हैं, जो विश्वसनीय है। कुमार ने कहा कि बैंक अपने सभी शेयरधारकों के प्रति जवाबदेही की संस्कृति को लेकर प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि एसबीआई के पूर्व अधिकारी प्रशांत कुमार को नई व्यवस्था में यस बैंक का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। यस बैंक सीईओ प्रशांत कुमार को 2.84 करोड़ सलाना सैलरी और भत्ते के तौर पर भुगतान किया जाएगा। यस बैंक के सीईओ ने कहा कि बैंक ने अपने जोखिम ढांचे में उल्लेखनीय बदलाव किए हैं। इससे हम आगे आने वाले जोखिमों की पहचान कर सकेंगे और उनका तत्काल समाधान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अभी हमें इस मोर्चे पर बहुत कुछ करने की जरूरत है। कुमार ने कहा कि बैंक का बोर्ड और प्रबंधन अपने ग्राहकों, कर्मचारियों, समुदायों, नियामकों और शेयरधारकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगा। उल्लेखनीय है कि यस बैंक के सह-संस्थापक एवं पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर पर कथित रूप से कर्ज देने और खुलासे में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इसकी वजह से बैंक की गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) लगातार बढ़ती रहीं। रिजर्व बैंक और सरकार ने मार्च में बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में विभिन्न कर्जदाताओं के गठजोड़ ने बैंक के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया था और प्रशांत कुमार को नया सीईओ नियुक्त किया था। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in