मूडीज ने 2020 के लिए विकास दर का अनुमान घटाकर 2.5 फीसदी किया

मूडीज ने 2020 के लिए विकास दर का अनुमान घटाकर 2.5 फीसदी किया

प्रजेश शंकर नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2020 में विकास दर के अपने पहले के अनुमान को घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया है। गौरतलब है कि इसके पहले मूडीज ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2020 में 5.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। मूडीज ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि कारोना वायरस की महामारी के चलते देश और दुनिया में आनेजाने पर लगे रोक के मद्देनजर आर्थिक लगत बढ़ी है, जिससे भारत की विकास दर घटने का अनुमान है। वहीं, मूडीज ने साल 2019 में वृद्धि दर 5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि अनुमानित वृद्धि दर के हिसाब से भारत में वर्ष 2020 में आय में तेज गिरावट हो सकती है। इससे वर्ष 2021 में घरेलू मांग और आर्थिक स्थिति में सुधार की दर पहले से अधिक प्रभावित हो सकती है। एजेंसी ने कहा है कि भारत में बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के पास नकद धन की कमी की वजहों से भारत में कर्ज लेने को लेकर पहले से ही बड़ी बाधा चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in