मिस्ड कॉल और SMS सहित इन 4 तरीकों से आप भी घर बैठे चेक कर सकते हैं आपना PF अकाउंट बैलेंस
मिस्ड कॉल और SMS सहित इन 4 तरीकों से आप भी घर बैठे चेक कर सकते हैं आपना PF अकाउंट बैलेंस

मिस्ड कॉल और SMS सहित इन 4 तरीकों से आप भी घर बैठे चेक कर सकते हैं आपना PF अकाउंट बैलेंस

कोरोना महामारी के कारण लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लोग अपने PF फंड का सहारा ले रहे हैं। इसी का नतीजा है कि पिछले 4 महीनों में लोगों ने पीएफ से कुल 30,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। आप भी PF फंड से पैसा निकालने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपको ये नहीं पता है कि आपके अकाउंट में कितना पैसा है तो आपको वो 4 तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपना बैलेंस पता कर सकते हैं। SMS के जरिए पता करें अकाउंट बैलेंस मैसेज के जरिए ईपीएफओ बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है। SMS के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में EPFOHO UAN ENG लिख के 7738299899 पर मैसेज करना होगा। यहां ENG उन पहले तीन करैक्टर के बारे में बताता है जिस भाषा में आप जानकारी चाहते हैं। मैसेज की सुविधा इंग्लिश के साथ, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं में भी उपलब्ध है। मिस्ड कॉल से चेक करें बैलेंस मिस्ड कॉल के जरिए EPF Balance चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN से रजिस्टर्ड होना जरुरी है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर EPF Balance जान सकते हैं। मिस्ड कॉल देने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर EPF का एक मैसेज आएगा जिससे आपको EPF Balance का पता चलेगा. मैसेज में PF Number, नाम, जन्मतिथि, ईपीएफ बैलेंस के साथ आखिरी जमा राशि भी बताई जाती है। उमंग ऐप पर ऐसे चेक करें बैलेंस अपना उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें। आपको एक अन्य पेज पर एम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा। यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें। अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें। ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकते हैं पीएफ का बैलेंस EPFO की वेबसाइ epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें। ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे। यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा। सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा। यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा। पिछले 4 महीने में निकाले 30,000 करोड़ रुपए कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसी का नतीजा है कि पिछले 4 महीनों में लोगों ने पीएफ से कुल 30,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। पैसों की परेशानी से जूझ रहे लोग PF से पैसा निकाल कर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से जुलाई तक 80 लाख सब्सक्राइबर्स ने EPFO से पैसा निकाला है। ये है पैसा निकलने की प्रोसेस सबसे पहले ईपीएफओ मेंबर पोर्टल epfindia.gov.in पर जाना होगा। यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें। टॉप मेनू बार में ‘Manage’ ऑप्शन पर जाएं। यहां से ‘केवाईसी’ विकल्प को सेलेक्ट करें। एक नया पेज खुलेगा जिसमें विभिन्न डॉक्यूमेंट्स टाइप की लिस्ट मौजूद होंगे। डॉक्यूमेंट नंबर, डॉक्युमेंट के अनुसार नाम और अन्य डिटेल्स जैसे बैंक डिटेल्स के मामले में IFSC और पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में एक्सपायरी डेट भरें। अब ‘save’ पर क्लिक करें। ‘KYC Pending for Approval’ कॉलम में केवाईसी डॉक्यूमेंट का स्टेट दिखेगा। नियोक्ता की ओर से डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होने के बाद ‘Digitally Approved KYC’ स्टेट नजर आएगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा। KYC अपडेट होना है जरूरी केवाइसी अपडेट है तो पैसे ट्रांसफर या निकासी में दिक्कत नहीं होती। केवाईसी अपडेट न होने की स्थिति में क्लेम रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएगी। अगर आपने केवाइसी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करा रखे हैं तो EPF सदस्य को कोई SMS अलर्ट नहीं मिलेगा।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in