बाजार में मचे कोहराम से निवेशकों के डूबे 4.58 लाख करोड़ रुपये
बाजार में मचे कोहराम से निवेशकों के डूबे 4.58 लाख करोड़ रुपये

बाजार में मचे कोहराम से निवेशकों के डूबे 4.58 लाख करोड़ रुपये

मुम्बई, 21 सितम्बर (हि.स.)।कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में आई भारी गिरावट से निवेशकों को 4.58 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक यूरोप में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में अचानक से हुई बिकवाली का असर घरेलू शेयर बाजारों पर पड़ा। दूसरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मुनाफावसूली का शिकार हो गए। यह वैश्विक संकेतों के अनुकूल था, जो यूरोप सहित कई देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से निगेटिव हो गए। यूरोप में मामले बढ़ने से अतिरिक्त पाबंदियां लगाए जाने पर विचार ने घरेलू बाजार की धारणा को और कमजोर बना दिया, जिससे यह बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान इंडसइंड बैंक को हुआ। इसमें 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट आई, उनमें भारती एयरटेल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी शामिल हैं। दूसरी तरफ कोटक बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in