बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक
बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

मुम्बई, 20 अक्टूबर (हि.स.)। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.77 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 40544.37 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.80 अंक या 0.20 फीसदी की बढत के साथ 11896.80 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में लगभग 1344 शेयर बढ़त के साथ, 1299 शेयर गिरावट के साथ और 157 शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी पर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, गेल, आईओसी और यूपीएल गिरावट के साथ बंद हुआ। फार्मा और ऑटो के बाद आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही, जबकि ऊर्जा, एफएमसीजी, मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in