बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार, बीएसई का मार्केट कैप एक लाख 71 हजार करोड़ के पार
बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार, बीएसई का मार्केट कैप एक लाख 71 हजार करोड़ के पार

बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार, बीएसई का मार्केट कैप एक लाख 71 हजार करोड़ के पार

मुम्बई, 18 नवम्बर (हि.स.)। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 171 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स में शामिल 26 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 24 में गिरावट दर्ज की गई। आज सेंसेक्स 227.34 अंक ऊपर 44,180.05 पर और निफ्टी 64.05 अंक ऊपर 12,938.25 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 44,215.49 और निफ्टी ने 12,948.85 के स्तर को टच किया। बुधवार को बाजार की बढ़त को ऑटो और बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बाजार की बढ़त को विदेशी निवेशकों के भारी निवेश का सपोर्ट मिला। नवम्बर में अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कुल 113,145 करोड़ का शेयर खरीदा है और 75,007 करोड़ रुपये का शेयर बेचा है, जो पिछले 13 साल में किसी एक महीने में सबसे ज्यादा निवेश है। बाजार में शानदार तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी पहली बार 171 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। आज सुबह बीएसई सेंसेक्स 25.87 अंक ऊपर 43,978.58 पर और निफ्टी 12,860.10 पर खुला था। हिन्दुस्थान समााचार/गोविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in