फ्रेंकलिन टेंपलटन को अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में परिपक्ताओं से मिले 438 करोड़ रुपये
फ्रेंकलिन टेंपलटन को अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में परिपक्ताओं से मिले 438 करोड़ रुपये

फ्रेंकलिन टेंपलटन को अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में परिपक्ताओं से मिले 438 करोड़ रुपये

मुम्बई, 03 नवम्बर (हि.स.)। फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड की छह बंद योजनओं को अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में परिपक्ताओं से 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। फ्रैकलिन टेंपलटन एमएफ ने मंंगलवार को बयान जारी कर कहा कि इन छह योजनाओं को 16 से 29 अक्टूबर के दौरान परिपक्वताओं, पूर्व-भुगतान और कूपन भुगतान से 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। फ्रैंकलिन टेंपलटन ने कहा कि इन योजनाओं को अप्रैल में बंद किया गया था। तब से अब तक इन योजनाओं को 8,741 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि फ्रैंकलिन टेंपलटन ने 23 अप्रैल को निकासी दबाव तथा बांड बाजार में तरलता की कमी का हवाला देते हुए छह ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in