नैफेड ने 15000 टन  आयातित प्याज की निविदा निकाली
नैफेड ने 15000 टन आयातित प्याज की निविदा निकाली

नैफेड ने 15000 टन आयातित प्याज की निविदा निकाली

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नैफेड) ने नवम्बर 2020 तक 15,000 टन आयातित प्याज की आपूर्ति के लिए निविदा को आज मंजूरी दे दी है। नैफेड ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि आयातक न्यूनतम 2,000 टन की आपूर्ति के लिए बोलियां लगा सकते है। आयातकों को 500 टन के लॉट में प्याज उपलब्ध कराया जा सकता है। आयातक अपनी बोलियां चार नवम्बर तक जमा करा सकते हैं और उसी दिन निविदा के तहत मिली बोलियों को खोला जाएगा। उल्लेखनीय है कि नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नैफेड) एक राष्ट्रीय स्तर का किसान सहकारी विपणन संगठन है जिसकी स्थापना अक्टूबर 1958 में पूरे भारत में कृषि उपज और वन संसाधनों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in