नकदी प्रवाह बनाए रखने को बैंकों और राज्‍यों से बात करेंगी वित्‍त मंत्री

नकदी प्रवाह बनाए रखने को बैंकों और राज्‍यों से बात करेंगी वित्‍त मंत्री

नकदी प्रवाह बनाए रखने को बैंकों और राज्यों से बात करेंगी वित्त मंत्री नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस की महामारी और 21 दिनों की पाबंदियों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंकों और राज्य सरकारों से बात करेंगी, ताकि लोगों को बैंकों से धन निकालने में दिक्कत न हो। इसके साथ ही वित मंत्री ने इस मुश्किल समय में बैंक अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर उनकी सराहना भी किया। वित मंत्री ने ट्वीट करके यह बात कही है। वित्त मंत्री ने कहा कि वह नकदी के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए वह हर बैंक से बात करेगी। उन्होंने कहा कि वह सभी राज्यों से बात करेंगी और ये सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगी कि नकदी, बैंकर्स, वेंडर्स एवं बैंक मित्र की आवाजाही में किसी तरह की दिक्कत ना हो। सीतारमण ने शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट करके कहा कि देशभर में बैंक मित्र और बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट की सेवाओं की सराहना कीजिए। वित्त मंत्री ने कहा कि मैं राज्यों से बात करूंगी और यह भी सुनिश्चित करूंगी कि उनकी आवाजाही में किसी तरह की दिक्कत ना हो। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने इस सप्ताह कई तरह के उपायों की घोषण की है, जिसमें गरीब, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के बैंक खाते में सीधे रुपये डालने के उपाय शामिल हैं। बैंक कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों के कर्मचारी इस मुशअकिल घड़ी में आगे बढ़कर निरंतर काम में जुटे हैं, जिसमें नकदी उपलब्ध कराना हो या ब्रांच खोलना हो या कोई और काम हो। वहीं, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के बताया कि शुक्रवार को बैंकों की 1,05,988 शाखाएं देशभर में खुली थी। हालांकि, बैंक इस शनिवार और रविवार को बंद हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मनीष-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in