टॉप-10 में से पांच कंपनियों का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपये घटा
टॉप-10 में से पांच कंपनियों का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपये घटा

टॉप-10 में से पांच कंपनियों का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपये घटा

-आरआईएल के बाजार पूंजीकरण में 69,378.51 करोड़ रुपये की गिरावट नई दिल्ली, 22 नवम्बर (हि.स.)। सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,07,160 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को उठाना पड़ा। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप भी घटा है। लेकिन एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह में आरआईएल का मार्केट कैप 69,378.51 करोड़ रुपये घटकर 12,84,246.18 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह टीसीएस का मार्केट कैप 4,165.14 करोड़ रुपये घटकर 9,97,984.24 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 16,211.94 करोड़ रुपये गिरकर 4,98,011.94 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 12,948.61 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,69,834.44 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 4,455.8 करोड़ रुपये घटकर 3,33,315.58 करोड़ रुपये रह गया। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,827.94 करोड़ रुपये बढ़कर 7,72,853.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एचडीएफसी का मार्केट कैप 3,938.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,19,699.86 करोड़ रुपये पहुंच गया। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 23,445.93 करोड़ रुपये उछलकर 3,73,947.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। साथ ही बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 20,747.08 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,84,285.64 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,145.67 करोड़ रुपये बढ़कर 2,63,776.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके बावजूद सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में आरआईएल शीर्ष पर कायम रकने में कामयाब रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा। हालांकि, बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 439.25 अंक यानी 1.01 फीसदी के लाभ में रहा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in