गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक
गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

मुम्बई, 23 सितम्बर (हि.स.)। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भी घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। गौरतलब है कि लगातार तीसरे दिन आज बाजार में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65.66 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 37,668.42 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.80 अंकों यानी 0.20 फीसदी लुढ़कर 11,131.90 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही कारोबार के दौरान 1213 शेयर बढ़त के साथ, 1382 शेयर गिरावट के साथ और 155 शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी पर आज टॉप गेनरों की सूची में एक्सिस बैंक, गेल, कोल इंडिया, एचयूएल और इंफोसिस प्रमुख रूप से शामिल थे, जबकि टॉप लूजर में भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक प्रमुख थे। सेक्टरों में पीएसयू बैंक, इंफ्रा, आईटी, मेटल और फार्मा में बिकवाली देखी गई, जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मामूली गिरावट रही। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in