कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुम्बई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 148.82 अंक नीचे 40,558.49 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 41.20 अंक लुढ़ककर 11,896.45 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही, जबकि मेटल शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक के शेयर 3-3 फीसदी नीचे बंद हुए हैं। बंधन बैंक के शेयर और आईटी दिग्गज इंफोसिस के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है। हालांकि, एनटीपीसी का शेयर 4 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। वहीं, टाटा मोटर्स का शेयर भी 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में वेलस्पन कॉर्प का शेयर भी 5 फीसदी ऊपर बंद हुआ। गौरतलब है कि सुबह बीएसई 176 अंक नीचे 40,531.31 के स्तर पर और निफ्टी 47.65 अंक नीचे 11,890.00 के स्तर पर खुला था। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in