एसजीवीएन को गुजरात के धोलेरा में 100 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना का मिला ठेका
एसजीवीएन को गुजरात के धोलेरा में 100 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना का मिला ठेका

एसजीवीएन को गुजरात के धोलेरा में 100 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना का मिला ठेका

नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजीवीएन) ने गुरुवार को कहा कि 2.80 रुपये की दर से नीलामी के जरिए उसे गुजरात के धोलेरा में सौर पार्क में 100 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना का ठेका प्राप्त हुआ है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि इस परियोजना के विकास की अनुमानित लागत 450 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के चालू होने पर इससे प्रति वर्ष 24.4 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन ने 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12,000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 25000 मेगावाट की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है और कंपनी उस दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात ऊर्जा निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) और एसजेवीएनएल के बीच जल्दी ही 25 साल के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) होगा। उन्होंने कहा कि गुजरात ऊर्जा निगम लिमिटेड सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से इस परियोजना का विकास कर रहा है। एसजेवीएन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नेपाल और भूटान में 13 जल विद्युत परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। इसके अतिरिक्त, कंपनी बिहार में 1320 मेगावाट की बक्सर तापीय परियोजना पर भी काम कर रही है। एसजेवीएन नेपाल और अरुणाचल प्रदेश की सरकारों के साथ बातचीत कर रही है, ताकि वहां जल विद्युत क्षमता का पूर्ण उपयोग किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन) पूर्व नाम, नाथपा झाकड़ी पावर कारपोरेशन लिमिटेड - एनजेपीसी की स्थापना 24 मई 1988 को हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी बेसिन और किसी भी अन्य स्थान पर परियोजनाओं की आयोजना कर इनके सर्वेक्षण से लेकर निर्माण तक के कार्य करने एवं इनका परिचालन व रख-रखाव करने हेतु भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में की गई थी। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की वर्तमान प्राधिकृत शेयर पूंजी रु.4500 करोड़ है। नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन-एनजेएचपीएस (1500 मेगावाट) सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा निष्पादन के लिए हाथ मे ली गई प्रथम परियोजना है। हिन्दुस्थन समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in