उप्र के पशु आहार उत्पादक के ठिकानों पर छापा, 52 लाख के आभूषण और 121 करोड़ रुपये का कालाधन बरामद
उप्र के पशु आहार उत्पादक के ठिकानों पर छापा, 52 लाख के आभूषण और 121 करोड़ रुपये का कालाधन बरामद

उप्र के पशु आहार उत्पादक के ठिकानों पर छापा, 52 लाख के आभूषण और 121 करोड़ रुपये का कालाधन बरामद

प्रजेश शंकर नई दिल्ली, 20 नवम्बर (हि.स.)। आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के एक शीर्ष पशु आहार उत्पादक के कई ठिकानों पर छापा मारकर 52 लाख रुपये के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सीबीडीटी ने कहा कि ये छापेमारी 18 नवम्बर को कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, दिल्ली और लुधियाना में 16 जगहों पर की गई। एजेंसी ने कहा कि इस छापेमारी में 121 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। सीबीडीटी ने जारी एक बयान में कहा, ‘अब तक 52 लाख रुपये के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए गए हैं। शेष गहनों के स्रोतों का सत्यापन किया जा रहा है।’ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि सात लॉकरों का भी पता चला है, जिन्हें तलाशा जाना बाकी है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in