उज्जवल भट्टाचार्य एनटीपीसी के परियोजना निदेशक नियुक्त

उज्जवल भट्टाचार्य एनटीपीसी के परियोजना निदेशक नियुक्त
उज्जवल भट्टाचार्य एनटीपीसी के परियोजना निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी ने उज्ज्वल भट्टाचार्य को परियोजना निदेशक नियुक्त किया है। एनटीपीसी ने जारी बयान में कहा कि एनटीपीसी के निदेशक (परियोजना) के रूप में नियुक्त होने से पहले भट्टाचार्य एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक (अंतरराष्ट्रीय कारोबार विकास) और कार्यकारी निदेशक (परियोजना) के पद पर काम कर चुके हैं। भट्टाचार्य 1984 में एनटीपीसी से इंजीनियरिंग कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में जुड़े थे। उनकी पहली नियुक्ति तत्कालीन मध्य प्रदेश और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुआ था उल्लेखनीय है कि भट्टाचार्य अपने गृह राज्य के जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं ।साथ ही एमडीआई, गुड़गांव से प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा भी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in