अक्टूबर के पहले पखवाड़े में विद्युत उपभोग 11.45 प्रतिशत बढ़ा
अक्टूबर के पहले पखवाड़े में विद्युत उपभोग 11.45 प्रतिशत बढ़ा

अक्टूबर के पहले पखवाड़े में विद्युत उपभोग 11.45 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)।देश में औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों में सुधार से बिजली के उपभोग का आंकड़ा सुधरा है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिजली की खपत 15 अक्टूबर 2020 तक 11.45 प्रतिशत बढ़कर 55.37 अरब इकाई पर पहुंच गई है। पिछले साल अक्टूबर में पूरे माह में बिजली की खपत 97.84 अरब यूनिट रही थी। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अक्टूबर के पहले पखवाड़े में बिजली की खपत 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है, जिससे पता चलता है कि लॉकडाउन में अंकुशों में ढील के बाद बिजली की वाणिज्यिक और औद्योगिक मांग में उल्लेखनीय सुधार आया है। आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2020 में बिजली की खपत 8.7 प्रतिशत घटी थी। उसके बाद अप्रैल में इसमें 23.2 प्रतिशत, मई में 14.9 प्रतिशत, जून में 10.9 प्रतिशत, जुलाई में 3.7 प्रतिशत और अगस्त में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई थी। फरवरी में बिजली की खपत 11.73 प्रतिशत बढ़ी थी। सितम्बर में छह महीने बाद बिजली की खपत 4.6 प्रतिशत बढ़कर 112.43 अरब यूनिट रही थी। सितम्बर, 2019 में यह आंकड़ा 107.51 अरब यूनिट रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in