yes-bank39s-net-profit-up-74-percent-in-the-second-quarter-of-fy-2022
yes-bank39s-net-profit-up-74-percent-in-the-second-quarter-of-fy-2022

यस बैंक का वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। यस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने एकल शुद्ध लाभ में 74.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यस बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 74.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 225 करोड़ रुपये रहा। निजी क्षेत्र के बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 129 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। हालांकि, बैंक की शुद्ध ब्याज आय वर्ष-दर-वर्ष आधार पर घटकर 1,512 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के दौरान 1,973 करोड़ रुपये थी। इसके विपरीत, समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक की गैर-ब्याज आय 30.2 प्रतिशत बढ़कर 597 करोड़ रुपये से 778 करोड़ रुपये हो गई है। इसी तरह, बैंक के प्रोविजन में साल-दर-साल आधार पर गिरावट आई है और यह 1,078 करोड़ रुपये से गिरकर 377 करोड़ रुपये हो गया है। यस बैंक ने एक बयान में कहा, वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 987 करोड़ रुपये की नकद रिकवरी और 969 करोड़ रुपये के अपग्रेड के साथ रिजॉल्यूशन की गति जारी है। इसके अलावा, बैंक ने नई बिजनस जनरेशन में तेजी की सूचना दी है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in