weekly-share-review-there-was-a-brake-on-the-continued-boom-for-four-weeks-4-lakh-crores-of-investors-were-drowned
weekly-share-review-there-was-a-brake-on-the-continued-boom-for-four-weeks-4-lakh-crores-of-investors-were-drowned

(साप्ताहिक शेयर समीक्षा) चार सप्ताह से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में लगातार चार सप्ताह से जारी तेजी पर इस हफ्ते विराम लग गया। कल 18 जून को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 0.24 फीसदी की कमजोरी दिखाते हुए 130.31 अंक गिर गया। सेंसेक्स की साप्ताहिक बंदी 52,344.45 अंक के स्तर पर हुई। सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद 0.73 फीसदी टूटकर 15,683.35 अंक के स्तर पर आ गया। इस सप्ताह के कारोबार के दौरान निफ्टी में कुल 115.95 अंक की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी हफ्ते मंगलवार के दिन निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। सेंसेक्स ने 52,869.51 अंक के स्तर पर और निफ्टी ने 15,901.60 अंक के स्तर पर पहुंचने में सफलता हासिल की थी। ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद अगले दो दिन के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आई। 16 तारीख को सेंसेक्स में 271.07 अंक की और निफ्टी में 101.70 अंक की गिरावट आई। 17 जून को सेंसेक्स 178.65 अंक और निफ्टी 70.15 अंक गिरकर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 18 जून को भी सेंसेक्स लगभग 722 अंक गिरने के बाद अंतिम समय में सुधर कर 21.12 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी में 8.05 अंक की गिरावट दर्ज की गई। लगातार तीन दिन तक लगे झटके की वजह से शेयर बाजार ने शुरुआती दो दिन की मजबूती के कारण मिले फायदे को गंवा दिया। इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों के लगभग चार लाख करोड़ रुपये डूब गए। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई लार्ज कैप के प्रदर्शन में ओवरऑल एक फीसदी की कमजोरी नजर आई। इस दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई कार्ड्स, कोल इंडिया और वेदांता जैसी कंपनियों के शेयर टॉप लूजर रहे। इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, मैरिको, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों के शेयर फायदे में रहे। इसी तरह बीएसई मिडकैप इंडेक्स पिछले में शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान करीब तीन फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। इस दौरान अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स और अशोक लीलैंड जैसी कंपनियों के शेयर में काफी कमजोरी आई। एबीबी इंडिया, राजेश एक्सपोर्ट्स, इन्फो एज इंडिया, फ्यूचर रिटेल और क्रिसिल जैसी कंपनियों के शेयर ने मजबूती का प्रदर्शन किया। सोमवार से शुक्रवार के बीच हुए कारोबार के दौरान बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एक हफ्ते के कारोबार में ग्रेफाइट इंडिया, अडाणी टोटल गैस, मैजेस्को, एक्सिस्केड्स टेक्नोलॉजी, हिंदुस्तान कॉपर और जैन इरिगेशन जैसी कंपनियों के शेयर में लगातार कमजोरी की स्थिति बनी रही। रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, फेयरचेन ऑर्गेनिक्स, ग्लोबस स्पिरिट और पटेल इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरों में मजबूती का रुख बना रहा। अगर मार्केट कैप की बात करें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के मार्केट कैप में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई। इसके अलावा अडाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप भी इस पूरे सप्ताह हुई जबरदस्त बिकवाली के कारण 20 फीसदी से भी ज्यादा लुढ़क गया। शेयर बाजार की ओवरऑल कमजोरी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह की तुलना में घटकर 227.33 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया। पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन 11 जून को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 231.11 लाख करोड़ रुपये था। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान मेटल सेक्टर ने सबसे ज्यादा कमजोरी दिखाई। पूरे सप्ताह के दौरान निफ्टी मेटल इंडेक्स 6.6 फीसदी लुढ़क गया। इसी तरह निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में चार फीसदी की और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कल खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजारों में 1,060.73 करोड़ रुपये की लिवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शेयर बाजार में 487.79 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक जून के महीने में अभी तक विदेशी संस्थागत निवेशक 5,848.76 करोड़ रुपये के शेयर की खरीदारी कर चुके हैं। शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि इस कारोबारी सप्ताह में आई गिरावट को लेकर निवेशकों को अधिक चिंतित नहीं होना चाहिए, क्योंकि बाजार के सेंटीमेंट्स अभी भी हाई बने हुए हैं। हाई सेंटीमेंट्स के बीच मुनाफावसूली का दौर भी आता है, जिसके कारण बाजार में कुछ समय के लिए गिरावट भी आती है लेकिन इस हाई सेंटीमेंट की बदौलत ही शेयर बाजार जल्दी ही नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। मारू सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट विजयंत मारु के मुताबिक इस हफ्ते शेयर बाजार में छोटे और मंझोले शेयरों में करेक्शन हुआ है, लेकिन करेक्शन की वजह से हुई ये गिरावट तुरंत ही खत्म भी हो जाएगी। उसके बाद एक बार फिर शेयर बाजार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ने लगेगा। विजयंत मारू का ये भी कहना है कि जून महीने के फ्यूचर एंड ऑप्शन की मंथली एक्सपायरी अगले हफ्ते होने वाली है, इसकी वजह से सोमवार से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान उतार चढ़ाव का एक नया दौर भी देखने को मिल सकता है। इस दौरान निफ्टी 15,450 अंक से लेकर 15,800 अंक के बीच मूवमेंट कर सकता है। इसलिए फ्यूचर एंड ऑप्शन में दांव लगाने वाले निवेशकों को सतर्क होकर ही अपने निवेश की योजना बनानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in