कामकाज के हिसाब से महिलाओं के लिए यूनिलीवर और कोका कोला समेत ये 10 कंपनियां हैं बेस्ट, जेंडर और सैलरी में कोई भेदभाव नहीं
कामकाज के हिसाब से महिलाओं के लिए यूनिलीवर और कोका कोला समेत ये 10 कंपनियां हैं बेस्ट, जेंडर और सैलरी में कोई भेदभाव नहीं

कामकाज के हिसाब से महिलाओं के लिए यूनिलीवर और कोका कोला समेत ये 10 कंपनियां हैं बेस्ट, जेंडर और सैलरी में कोई भेदभाव नहीं

कामकाजी महिलाओं के लिए कंफर्टेबल ऑफिस में काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है। घर परिवार की जिम्मेदारी के साथ ही ऑफिस में जेंडर से लेकर वेतन असमानताओं से जूझ रही महिला कर्मचारियों पर मेल कर्मचारियों से ज्यादा काम करने का दबाव रहता है। हालांकि, इन सबके बावजूद वर्क प्लेस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। वाशिंगटन स्थित इंस्टीट्यूट फॉर वुमन पॉलिसी रिसर्च में कहा गया कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले डॉलर में सिर्फ 49 सेंट कमा रही हैं जो आमतौर पर बताए गए 80 सेंट से काफी कम है। कई संस्थान जेंडर भेदभाव को बढावा देते हैं। इन सबके बावजूद दुनियाभर में कई ऐसे संस्थान हैं जहां महिलाओं को तव्वजो दी जाती है। जहां वे कंफर्टेबल काम करती हैं। आइए हम आपको बताते हैं महिलाओं के लिए काम करने के लिहाज से बेस्ट संस्थान कौन से हैं- पहले पायदान पर आरईआई कंपनी है फोर्ब्स मैग्जीन द्वारा बेस्ट एम्पलॉयर फोर वुमेन-2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा स्कोर 87.6 के साथ क्लोदिंग, शूज और स्पोर्ट्स इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी आरईआई (REI) पहले पायदान पर जगह बनाई है। इसके बाद पैकेज्ड गुड्स कंपनी 87.03 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर रिटेल और होलसेल कंपनी अल्टा ब्यूटी है। बता दें कि फोर्ब्स ने करीब 75,000 अमेरिकी कर्मचारियों पर यह सर्वेक्षण किया है। इन कंपनियों में कम से कम 1,000 लोग काम करते हैं। इसे चार मापदंडों पर तैयार किया गया है। ये है चार क्राइटेरिया- इन क्राइटेरिया में इवैल्यूएशन- आम काम के विषय पर सीधे सलाह या सिफारिश, महिलाओं से संबंधित सिफारिशों को डायरेक्ट करना, सभी टॉप एग्जिक्यूटिव या बोर्ड में डायरेक्ट डाइवर्सिटी लेवल को बनाए रखने जैसे मामले शामिल हैं। 300 कंपनियों ने सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया है। इन संस्थानों को महिलाओं के लिए सबसे बेहतर संस्थान बताया गया है। यह रिसर्च मार्च, अप्रैल 2020 के दौरान किया गया था जब कोविड पूरे देश में फैल रहा था। महिलाओं के काम करने के लिहाज से ये हैं टाॅप-10 संस्थान ; कंपनी स्कोर (100 में से) आरईए (क्लोदिंग, शूज और स्पोर्ट्स इक्विपमेंट कंपनी) 87.60 यूनिलीवर (पैकेज्ड गुड्स) 87.03 अल्टा ब्यूटी (रिटेल और होलसेल) 87.52 द हार्ट फोर्ड (इंश्योरेंस) 84.8 कोका कोला (फूड, सॉफ्ट बेवरेज, अल्कोहल एंड टोबैको) 82.86 कीलर विलियम्स रियलिटी (बिजनेस सर्विस और सप्लाई) 82.82 द इस्ट लाउडर कंपनी (पैकेज्ड गुड्स) 81.34 बेस्ट ब्यूटी (रिटेल और होलसेल) 81.13 क्लोविस यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट (एजुकेशन) 80.90 ज्यूरिख इंश्योरेंस ग्रुप (इंश्योरेंस) 80.48-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in