ujjain39s-fruit-seller-najmin-did-online-transactions-during-conversation-with-pm
ujjain39s-fruit-seller-najmin-did-online-transactions-during-conversation-with-pm

उज्जैन की फल विक्रेता नाजमीन ने पीएम से संवाद के दौरान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया

भोपाल, 1 जुलाई (आईएएनएस)। डिजिटल इंडिया दिवस पर संपूर्ण देश में पीएम स्व-निधि योजना के लाभान्वित पथ विक्रेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे संवाद किया। उज्जैन की नाजमीन शाह से प्रधानमंत्री से बात की और ऑनलाइन प्रधानमंत्री को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दिखाया। उज्जैन की नाजमीन शाह फल विक्रय का कारोबार करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पूछा- नाजमीन शाह जी आप डिजिटल पेमेंट लेती हैं या नगद। इस पर नाजमीन ने कहा- सर कैश और डिजिटल दोनों तरह से पेमेंट लेती हूं। फल के ठेले पर क्यूआर कोड लगा रखा है। कस्टमर को डिजिटल पेमेंट करने के लिए कहती हूं। प्रधानमंत्री ने नाजमीन से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा तो उसने फल व्यापारी शुभम को 1520 रुपए मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करके दिखाया। नाजमीन ने कहा कि लॉकडाउन में हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई। हमारे पास कुछ भी नहीं था। हमने अखबार के माध्यम से पीएम स्व-निधि योजना को जाना। एमपी ऑनलाइन जाकर ऑनलाइन आवेदन अप्लाई किया। किस्तें भी सभी ऑनलाइन चुकाईं। नाजमीन शाह उज्जैन जिले की एक मात्र ऐसी महिला हैं, जिन्होंने हर ट्रांजेक्शन ऑनलाइन किया। वह डिजिटल नाजमीन के नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने एमपी ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भरा और फीस ऑनलाइन दी। नगर निगम से अप्रूवल हुई और योजना में बैंक की किस्त भी ऑनलाइन जमा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जनधन, आधार-कार्ड और मोबाइल की शक्ति को अपनाकर मेहनतकश लोग सशक्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ टेक्नालॉजी बनाता नहीं है, बल्कि शहरी और ग्रामीण मेहनतकश लोग इसे अपनाकर व्यवसाय बढ़ाने का कार्य भी करते हैं। उज्जैन के देवास रोड स्थित नागझिरी चौराहे पर नाजमीन शाह फल का ठेला लगाती हैं। उन्होंने 10 हजार रुपए का लोन भी समय पर लौटा दिया। इसके बाद उन्होंने 20 हजार का लोन फिर से लिया। यह लोन भी उन्होंने समय पर चुका दिया। इस बार नाजमीन को समय पर लोन चुकाने पर एक हजार रुपया कैश बैक भी मिला। नाजमीन ने बताया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में सिलाई का काम भी सीखा है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in