Two branches of Nainital Bank opened in Dehradun
Two branches of Nainital Bank opened in Dehradun

नैनीताल बैंक की दो शाखाएं देहरादून में खुलीं

नैनीताल, 29 दिसम्बर (हि.स.)। द नैनीताल बैंक लिमिटेड प्रदेश में लगातार अपना विस्तार कर रहा है। इस क्रम में राजधानी देहरादून के नथुवावाला एवं झाझरा सुद्धोवाला में बैंक शाखा खोली गई हैं। दोनों शाखाओं का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने किया। इसके साथ नैनीताल बैंक की शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर 152 हो गई है। द नैनीताल बैंक 2023 तक शाखाओं की संख्या को 200 एवं बैंक के व्यवसाय को 20,000 करोड़ रुपये तक ले जाने के लक्ष्य पर कार्य कर रहा है। इस उद्देश्य से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25 शाखाएं खोलने के लक्ष्य के सापेक्ष बैंक की 11 शाखाएं खुल चुकी हैं। इस अवसर पर पंत ने कहा कि बैंक ने फिनेकल 10 प्लेटफार्म पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनेक आवश्यक कदम उठाए हैं। उन्होंने बैंक के ग्राहको, अंशधारकों, हितधारकों एवं शुभचिंतकों को 98 वर्षों की लंबी यात्रा के दौरान बैंक के प्रति भरोसा दिखाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक-देहरादून अजय सेठ, डॉ. राजेंद्र डोभाल, डॉ. पीयूष जोशी, पूजा जोशी, कुलबीर सजवाण, वीरेंद्र सजवाण, नीरज त्यागी, बबलू तोमर, सुरेंद्र नेगी, डॉ. ललिता खोतिया, जितेन्द्र कुमार, अनुराग पाहुजा, अनूप डोभाल, राजन थपलियाल, रियासत खान, मिलन घिल्डियाल, हेम पंत, हेम चौबे, राज लुंबा अरविंद अलीपुरिया, डॉ. विनोद चंद्रा, गुरविंदर सिंह, यूके बिष्ट, दिगम्बर कठैत, आयुष मेहता, प्रीति बहुगुणा और मधुर गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रुचि असवाल कंडारी ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in