the-stock-market-saw-a-rise-for-the-fourth-consecutive-day-a-jump-of-358-points
the-stock-market-saw-a-rise-for-the-fourth-consecutive-day-a-jump-of-358-points

लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में दिखी तेजी, 358 अंक की उछाल

- 50,614 पर बंद हुए सेंसेक्स - चार दिनों में करीब 4400 अंक ऊपर बीएसई सेंसेक्स - बाजार की नजरें रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक पर नई दिल्ली, 04 फरवरी (हि.स)। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में लगातार तेजी जारी रही। 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से अब तक बीएसई सेंसेक्स करीब 4,400 अंक ऊपर जा चुका है। गुरुवार को बीएसई ने नया रिकॉर्ड कायम किया। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 358.54 अंक की छलांग लगाकर 50,614.29 के स्तर पर बंद हुआ। 50 इंडेक्स के निफ्टी ने भी 106 अंक फीसदी की तेजी के साथ 14,896 पर कारोबार खत्म किया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने सवा से डेढ़ फीसदी की तेजी दिखाई। इस नई ऊंचाई के बाद स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 200 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। बाजार की नजरें अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एमपीसी की बैठक पर हैं। इसके नतीजे शुक्रवार को यानी कल पेश होंगे। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान 144 कंपनियों के शेयरों ने अपने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर हासिल किया। जबकि, सिर्फ दो ही कंपनियों के शेयर न्यूनतम स्तर तक पहुंचे। जानकारों का मानना है कि अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीदें बनी हुई हैं। अमेरिका में राहत पैकेज आने से भारत में विदेशी निवेशकों की खरीदारी जोर पकड़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in