the-stock-market-rose-in-early-trade-both-the-sensex-nifty-sprung-up
the-stock-market-rose-in-early-trade-both-the-sensex-nifty-sprung-up

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी दोनों उछले

नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार के लिए आज अभी तक का दिन चौतरफा खरीदारी वाला दिन बना हुआ है। शुरुआती उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लगातार मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है। सोमवार को काफी शानदार रिकवरी करने के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार में उत्साह का माहौल बना हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 163.11 अंक की मजबूती के साथ 48881.63 अंक के स्तर पर खुला। पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के बल पर कुछ ही मिनट में सेंसेक्स 278.53 अंक चढ़कर 48996.53 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार में कुछ देर के लिए तेज बिकवाली के दबाव शुरू हो गया। जिसके कारण शेयर बाजार ने गोता खाना शुरू किया। कारोबार शुरू होने के आधे घंटे बाद ही सुबह पौने दस बजे सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में 196.67 अंक गिरकर 48521.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारी का जोर बना और बाजार ने छलांग लगाना शुरू कर दिया। दोपहर 11 बजे सेंसेक्स 113.76 अंक चढ़कर 48830.99 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज 53.1 अंक की छलांग के साथ 14687.25 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। कुछ ही मिनट में निफ्टी 89.25 अंक की तेजी दिखाते हुए 14723.40 के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन फिर बिकवाली के दबाव में निफ्टी में भी गिरावट आई और पौने दस बजे निफ्टी 54 अंक नीचे गिरकर 14580.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर गिरने के बाद निफ्टी ने रिकवरी की और दोपहर 11 बजे वो 50.35 अंक चढ़कर 14684.5 अंक के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था। अभी तक के कारोबार में लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप इन तीनों इंडेक्स में मजबूती बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.75 फीसदी की मजबूती बनी हुई है। अभी एनएसई के 50 में से 28 शेयर मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 22 शेयरों में गिरावट का रुझान बना हुआ है। इसी तरह सरकारी बैंकों के शेयरों वाले इंडेक्स में 5 फीसदी की तेजी बनी है। इसमें शामिल सभी 13 शेयर अभी हरे निशान में हैं। निफ्टी का मेटल इंडेक्स भी करीब 1.5 फीसदी की उछाल के साथ और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.8 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आज डीसीएम श्रीराम, आरबीएल बैंक, अदानी पोर्ट्स, अदानी टोटल गैस, एल एंड टी इन्फोटेक, ग्रीव्स कॉटन, अलेम्बिक फार्मा, सुवेन लाइफ, प्रोक्टर एंड गैंबल, अपोलो पाइप्स जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। इन नतीजों से भी बाजार की चाल पर असर पड़ सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in