रिजर्व बैंक के फैसले से शेयर बाजार में उछाल

the-stock-market-boom-due-to-the-decision-of-the-reserve-bank
the-stock-market-boom-due-to-the-decision-of-the-reserve-bank

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोरोना की धमक के बावजूद आज एक बार फिर शेयर बाजार में तेजी का रुख बना रहा। आज दिन के कारोबार के बाद बीएसई का सेंसेक्स 460 अंक उछलकर 49661 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 135 अंक चढ़कर 14819 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 75.7 अंक ऊपर 49,277.09 पर और निफ्टी 32.9 अंक ऊपर 14,716.45 पर खुला था। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को पहले के स्तर पर ही कायम रखने के फैसले का शेयर बाजार पर अनुकूल असर हुआ। आरबीआई के इस फैसले से उत्साह का माहौल बना और दोपहर में जोरदार खरीदारी हुई। इसके कारण इंट्राडे में सेंसेक्स दिन के सबसे ऊंचे स्तर 49,900 तक भी पहुंचा। आज बीएसई इंडेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में रिलायंस, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, पावर ग्रिड सहित मारुति के शेयरों में एक-एक फीसदी की बढ़त रही। वहीं एनटीपीसी, टाइटन और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरकर लाल निशान के साथ बंद हुए। आज निवेशकों ने सबसे ज्यादा सरकारी बैंकिंग शेयरों की खरीदारी की। निफ्टी पीएसयू इंडेक्स में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही, जिसमें यूनियन बैंक का शेयर सबसे आगे रहा। इसी तरह मेटल, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज कुल 3132 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1841 शेयर बढ़त और 1109 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज के कारोबार के बाद लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 208.22 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कल 206.35 लाख करोड़ रुपये था। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in