the-process-of-increasing-prices-of-petrol-and-diesel-is-not-stopping-know-the-price-of-your-city
the-process-of-increasing-prices-of-petrol-and-diesel-is-not-stopping-know-the-price-of-your-city

नहीं थम रहा पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी का सिलसिला, जानें अपने शहर का भाव

- दिल्ली में पहली बार पेट्रोल 88 के पार - मुंबई में पेट्रोल 94.64 और डीजल 85.32 प्रति लीटर नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। लगातार चौथे दिन कीमतों में इजाफा होने के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 29 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल का भाव पहली बार 88 रुपये के पार पहुंच गया। तेल कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 88.14 रुपये हो गई। गुरुवार को भाव 87.85 प्रति लीटर था। डीजल का दाम भी शुक्रवार को 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा। इससे इसका भाव 78.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गुरुवार को इसका भाव 78.03 रुपये प्रति लीटर था। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 94.64 प्रति लीटर और 85.32 प्रति लीटर पर पहुंच गईं हैं। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल-89.44, डीजल -81.96, चेन्नई में पेट्रोल 90.44, डीजल -83.52, बेंगलुरु में पेट्रोल 91.09, डीजल 83.09, नोएडा में पेट्रोल-87.05, डीजल 78.80, लखनऊ में पेट्रोल-86.99,डीजल- 78.75, जयपुर -पेट्रोल 94.55, डीजल 86.65 पर बिक रहा है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय वैट के आधार पर ईंधन की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। सामान्यत: अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से ही दैनिक आधार पर ईंधन की कीमतें संशोधित की जाती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in