the-market-closed-at-51349-up-by-617-points
the-market-closed-at-51349-up-by-617-points

617 अंकों की बढ़त के साथ 51,349 पर बंद हुआ बाजार

- छठे दिन लगातार जारी है बढ़त का सिलसिला - 6 दिनों में सेंसेक्स 5,000 और निफ्टी 1,500 अंक ऊपर चढ़ा नई दिल्ली, 08 फरवरी (हि.स)। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भी शेयर बाजार में धूम रही। सेंसेक्स 617 अंकों की बढ़त के साथ 51,348.77 पर बंद हुआ। सबसे आगे ऑटो और मेटल शेयर रहे। सोमवार को बढ़त का लगातार 6वां दिन रहा। सोमवार को निफ्टी 50 इंडेक्स ने 15,000 का स्तर पार कर लिया। इस इंडेक्स का प्राइस-टू-इक्विटी अनुपात 21 गुना हो गया है। लंबी अवधि का इसका औसत 17 गुना है। ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि बाजार ने 2022-23 की कमाई को भी एडजस्ट कर लिया है। दोनों इंडेक्स में 3-3% से ज्यादा की बढ़त रही। साथ ही वैश्विक बाजारों में आए उछाल का भी बाजार को फायदा मिला है। सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 51,523.38 के रिकॉर्ड स्तर को भी छुआ, जो इंडेक्स का सबसे उच्चतम स्तर है। इसमें सबसे ज्यादा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 7.23% बढ़ा। एक्सचेंज पर 3,227 शेयरों में कारोबार हुआ। 1,727 शेयर बढ़त और 1,306 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। यानी 53% शेयरों में बढ़त रही। वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने फरवरी के पहले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 12,266 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एक फरवरी को पेश हुए आम बजट के बाद से एफपीआई के लिए भारतीय बाजारों में लगातार आकर्षण बढ़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in