stock-market-suffers-due-to-heavy-selling-sensex-drops-847-points-from-highest-level
stock-market-suffers-due-to-heavy-selling-sensex-drops-847-points-from-highest-level

जोरदार बिकवाली से पस्त पड़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स सर्वोच्च स्तर से 847 अंक लुढ़का

नई दिल्ली, 4 मई (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत जितना झूमकर हुई थी, उसका अंत उतनी ही निराशा के साथ हुआ। सुबह शुरू हुए पहले सत्र में लिवाली का जोर था। चौतरफा खरीदारी के कारण बाजार लंबे समय तक हरे निशान में कारोबार करता रहा, लेकिन फिर मुनाफावसूली का दौर शुरू हो जाने के बाद सब कुछ उल्टा पुल्टा होता चला गया। आज चढ़कर कारोबार की शुरुआत करने वाला शेयर बाजार दूसरे सत्र में मंदड़ियों की चाल में ऐसा फंसा कि सेंसेक्स दिन के सर्वोच्च स्तर 48996.53 अंक से 847.08 अंक फिसलकर 48149.45 अंक तक पहुंच गया। हालांकि बाद में बाजार ने कुछ रिकवरी की, जिसके कारण सेंसेक्स कल की तुलना में 465.01 अंक गिरकर 48253.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इस रिकवरी के बावजूद सेंसेक्स आज के अपने सर्वोच्च स्तर से 743.02 अंक नीचे गिरकर ही बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने आज के सर्वोच्च स्तर 14723.40 अंक से 261.90 अंक का गोता लगाया और आज के निचले स्तर 14461.50 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी समय में हुई रिकवरी के बल पर निफ्टी आज के सर्वोच्च स्तर 226.90 अंक गिरकर 14496.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज की गिरावट कल की तुलना में 137.65 अंक की रही और इसने 0.94 फीसदी का गोता लगाया। सोमवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त गिरावट के बाद जिस शानदार तरीके से रिकवरी की और फिर आज जिस तेजी से पहले सत्र में बाजार की शुरुआत हुई, उससे दिन के कारोबार में अच्छी तेजी आने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत। आज पहले सत्र की लिवाली से जो उत्साह का माहौल बना था, वो दूसरे सत्र में हुई बिकवाली के कारण भगदड़ जैसे हालात में बदल गया। सुबह के कारोबार में लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप इन तीनों इंडेक्स में मजबूती बनी हुई थी। मेटल इंडेक्स से लेकर पीएसयू बैंक इंडेक्स तक में तेजी का माहौल था। लेकिन बाद के कारोबारी सत्र में बिकवाली का दबाव इतना बढ़ा कि निफ्टी और सेंसेक्स में पिछले बंद स्तर से करीब एक फीसदी की गिरावट आ गई। बैंक निफ्टी 0.60 फीसदी, जबकि मिड कैप में 0.50 फीसदी और स्मॉल कैप में 0.90 फीसदी की गिरावट आई। बिकवाली बढ़ने से फार्मा इंडेक्स में दो फीसदी की, मेटल इंडेक्स में एक फीसदी की और ऑटो शेयरों में एक फीसदी की गिरावट आ गई। निफ्टी में शामिल हिंडाल्को, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ, अदानी टोटल गैस, एनओसीआईएल, सीसीएल प्रोडक्ट्स और अलेम्बिक जैसी कंपनियों ने आज जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसी तरह इंडियन बैंक, एचएफसीएल, डिश टीवी जैसी कंपनियों के शेयरों में 14 से 16 फीसदी तक उछाल दिखाई दिया। वहीं निफ्टी में शामिल एलटी टेक्नोलॉजी, एल्काइल एमिन, टाटा कंज्यूमर, टाटा केमिकल और सुंदरम फाइनेंस जैसी कंपनियों ने 8 फीसदी तक की कमजोरी भी दिखाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के कारोबार में आज 2833 कंपनियों के शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1822 कंपनियों के शेयर मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में बंद हुए, तो 854 शेयरों ने गोता लगाकर लाल निशान के साथ अपने कारोबार का अंत किया। जबकि 157 कंपनियों के शेयर में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। बीएसई के 255 शेयर आज 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे। इसी तरह एनएसई में आज एक्टिव ट्रेडिंग वाले 1300 शेयरों में तेजी का रुख रहा। जबकि 500 शेयर गिरकर बंद हुए। एनएसई पर लिस्टेड 153 शेयर आज 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे, जबकि 6 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in