stock-market-slips-1145-points-to-close-at-49744-investors-drown-4-lakh-crores
stock-market-slips-1145-points-to-close-at-49744-investors-drown-4-lakh-crores

1145 अंक लुढ़ककर 49,744 पर बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़

नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स)। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार ने बुरी तरह से गोता लगाया। बाजार पर सुबह से ही दबाव बनना शुरू हो गया था। दोपहर होते-होते चौतरफा बिकवाली से दबाव इतना बढ़ गया कि प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,145.44 अंक गिरकर 49,744.32 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 306.05 अंक गिरकर 14,675.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स करीब तीन हफ्ते बाद 50,000 अंक के नीचे आया है। चौतरफा बिकवाली के चलते लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.1 लाख करोड़ रुपए घटकर 199.88 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो शुक्रवार को 203.98 लाख करोड़ रुपए था। वैश्विक बाजारों की बात करें तो वहां से भी कुछ खास अच्छी खबर नहीं आई। यूरोप के शेयर बाजार दोपहर को भारी गिरावट के साथ खुले। ब्रिटेन के एफटीएसई सेसेंक्स, फ्रांस के सीएस और जर्मनी के डीएएक्स में भी गिरावट दर्ज की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in