stock-market-slipped-due-to-rbi39s-decision-nifty-took-a-dive-after-reaching-record-high
stock-market-slipped-due-to-rbi39s-decision-nifty-took-a-dive-after-reaching-record-high

आरबीआई के फैसले से फिसला शेयर बाजार, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद निफ्टी ने लगाया गोता

नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन मुनाफावसूली और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के फैसलों के कारण शेयर बाजार में गिरावट का रुख बन गया। जिसकी वजह से आज मजबूती के साथ हरे निशान में खुला शेयर बाजार कारोबार के अंत में लाल निशान में पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 132.38 अंक की कमजोरी के साथ 52,100.05 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने के बाद कारोबार के अंत में 20.10 अंक की कमजोरी के साथ 15,670.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 135.09 अंक की मजबूती के साथ 52,367.52 अंक के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 22.15 अंक की उछाल के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए 15,712.50 अंक के अभी तक के सर्वोच्च स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होने के तुरंत बाद बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से करीब 162 अंक लुढ़क कर 52,205.73 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद खरीदारी का जोर बढ़ा, जिसके कारण सेंसेक्स लाल निशान से निकल कर एक बार फिर हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सेंसेक्स 156.59 अंक की तेजी के साथ 52,389.02 अंक के स्तर तक भी पहूंचा, लेकिन बिकवाली के दबाव में उस स्तर से फिसलकर फिर लाल निशान में आ गया और आज के कारोबार के अंत तक लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज कारोबार की शुरूआत ही ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाकर की। निफ्टी 22.15 अंक की मजबूती के साथ 15,712.50 के रिकॉर्ड लेवल पर खुला। शुरुआती बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी इस रिकॉर्ड ऊंचाई पर कायम नहीं रह सका और थोड़ी ही देर में ओपनिंग लेवल से करीब 32 अंक लुढ़क कर लाल निशान में 15,680.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई तेज खरीदारी ने एक बार फिर निफ्टी में पंख लगा दिए और तेज लिवाली के बल पर निफ्टी एक बार फिर नए रिकॉर्ड 15733.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस स्तर को निफ्टी बनाए नहीं रख सका। बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी आज के टॉप लेवल से 111.25 अंक लुढ़क कर 15,622.35 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि कारोबार का अंत होने के पहले निफ्टी ने रिकवरी की भी कोशिश की और 20.10 अंक की कमजोरी के साथ 15,670.25 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। इस हफ्ते शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हर दिन मजबूती के साथ हरे निशान में हुई और आज के पहले अमूमन हर दिन शेयर बाजार बंद भी मजबूती के साथ ही हुआ। सिर्फ बुधवार को सेंसेक्स में मामूली कमजोरी आई थी। इसके अलावा हर दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। लेकिन आज भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति के फैसलों की वजह से शेयर बाजार को झटका लगा। रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती नहीं करने और इकोनामिक ग्रोथ के अनुमान में 1 फीसदी की कमी करने का असर शेयर बाजार पर साफ साफ नजर आया। नीतिगत ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का असर बैंकिंग शेयरों पर साफ-साफ दिखाई दिया, जिसकी वजह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक समेत कई बैंकों के शेयर में गिरावट का रुख बना। शेयर बाजार में आज दिग्गज शेयरों में कमजोरी का रुख नजर आया, लेकिन छोटी और मंझोली कंपनियों के शेयर में जमकर खरीदारी हुई। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स आज 0.72 फीसदी मजबूत हुआ, तो वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स ने भी 0.37 फीसदी की मजबूती दिखाई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हॉस्पिटिलिटी सेक्टर को 15,000 करोड़ रुपये की सुविधा देने के ऐलान का असर होटल उद्योग से जुड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी के रूप में साफ साफ नजर आया । आज के कारोबार में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम इंडस्ट्री, एचडीएफसी और लार्सन एंड टूब्रो देसी कंपनियों के शेयर मजबूती दिखाने की कोशिश करते रहे। वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। आज के कारोबार में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.05 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.86 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.8 4 फीसदी, कोल इंडिया 2.7 2 फीसदी और ओएनजीसी 2.41 फीसदी की तेजी के साथ दिग्गज शेयरों में टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। वहीं नेस्ले इंडिया 2.09 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.38 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.29 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.1 फीसदी और एक्सिस बैंक 1.15 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in