stock-market-sensex-slips-440-points-nifty-below-15-thousand
stock-market-sensex-slips-440-points-nifty-below-15-thousand

शेयर बाजार : सेंसेक्स 440 अंक लुढ़का, निफ्टी 15 हजार के नीचे

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स)। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन घरेलू बाजार में दबाव रहा। इस दबाव की वजह वैश्विक शेयर बाजारों में आई गिरावट माना जा रहा है। शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 440.76 अंक की गिरावट के साथ 50405.32 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.65 अंक नीचे जाकर 14938.10 के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने के चलते फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4.49% फिसला जबकि ओएनजीसी के शेयर में 2.48% की बढ़त रही। एक्सचेंज पर 3,129 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,083 शेयर बढ़त और 1,904 गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशकों ने सबसे ज्यादा सरकारी बैंकों और मेटल सेक्टर के शेयरों को बेचा, जिसके बाद, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.93% गिरकर 2,341 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.70% नीचे 3,869.40 पर बंद हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in