शेयर बाजार में तेजी जारी, 15900 से ऊपर पहुंची निफ्टी की छलांग, सेंसेक्स ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

stock-market-continues-to-rise-nifty-jumps-above-15900-sensex-also-made-a-new-record
stock-market-continues-to-rise-nifty-jumps-above-15900-sensex-also-made-a-new-record

नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर नए रिकॉर्ड बनाए। चौतरफा खरीदारी के बल पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने जोरदार छलांग लगाकर एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया। दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की और ट्रेडिंग के दौरान लगातार ऊंचाई हासिल कर शिखर तक पहुंचने में कामयाब रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज पहली बार 15,900 के स्तर को पार करने में सफलता हासिल की। वहीं सेंसेक्स आज 52,850 अंक के स्तर से ऊपर जाने में सफल रहा। आज सुबह सेंसेक्स 200.30 अंक की तेजी के साथ 52,751.83 अंक के स्तर पर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए खुला। कारोबार शुरू होने के बाद से ही उसमें लगातार तेजी आती गई। कुछ ही देर में तेज खरीदारी के बल पर सेंसेक्स 313.01 अंक की तेजी के साथ 52,864.54 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में कुछ बिकवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स टॉप लेवल से 193.25 अंक फिसल कर 52,671.29 अंक के स्तर पर भी पहुंचा। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बाजार में खरीदारी का जोर बढ़ गया और शेयर बाजार ने दोबारा ऊपर उठने का रास्ता पकड़ लिया। 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स ने दोबारा 317.98 अंक की छलांग के साथ 52,869.51 अंक का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में हुई मुनाफा वसूली के कारण सेंसेक्स में कुछ गिरावट भी आई , लेकिन इसका प्रदर्शन लगातार तेजी का रुख ही दिखाता रहा। आज बाजार बंद होने तक सेंसेक्स लगातार मजबूत बना रहा और 221.52 अंक की मजबूती के साथ 52,773.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 55.10 अंक की उछाल के साथ 15,866.95 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाते हुए आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती कारोबार में लगातार तेजड़ियों ने अपना दबाव बनाए रखा, जिसके कारण निफ्टी ने भी अपने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड में कई बार सुधार किया। इसी तेजी के बल पर सवा घंटे के कारोबार में ही 10:30 बजे ही निफ्टी 15,900 अंक के स्तर को पार करके नए ऑल टाइम हाई 15,901.60 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि निफ्टी इस स्तर पर ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सका। बिकवाली के दबाव में निफ्टी में कुछ फिसलन भी आई। लेकिन लिवाली का दौर जारी रहने के कारण निफ्टी लगातार हरे निशान में ही कारोबार करता रहा और अंत में 57.40 अंक की मजबूती के साथ 15,869.25 अंक के स्तर पर आज के कारोबार को खत्म किया। आज दिन भर के कारोबार में बैंकिंग शेयरों ने मजबूती का रुख दिखा कर शेयर बाजार को काफी सपोर्ट दिया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और एक्सिस बैंक के शेयरों ने भी आज खासी तेजी दिखाई। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैब, डिविज लैब, हिंडाल्को और कोल इंडिया के शेयरों में कमजोरी का रुख बना रहा। शेयर बाजार में आज मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स ने आज के कारोबार में करीब 0.5 फीसदी की तेजी दिखाई। अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर आज दूसरे दिन भी कमजोर प्रदर्शन करते रहे। आज एक बार फिर अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में 5 फीसदी तक की कमजोरी दर्ज की गई। दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स 3.13 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.99 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.6 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.5 9 फीसदी और हिंद युनिलीवर 1.16 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे। वहीं डिवीज लैब 1.71 फीसदी, कोल इंडिया 1.38 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.07 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1 फीसदी और डॉक्टर रेड्डीज लैब 0.92 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की लिस्ट में शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in