stock-market-closed-with-gains-sensex-gained-272-points
stock-market-closed-with-gains-sensex-gained-272-points

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 272 अंकों की तेजी

नई दिल्ली, 6 मई (हि.स.)। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद आखिर सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 272.21 अंक की तेजी दिखाते हुए 48349.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 106.95 अंक की तेजी दिखाते हुए 14724.80 अंक के स्तर पर आज के कारोबार को खत्म किया। आज भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के रुख के साथ हुई। बीएसई का सेंसेक्स 200.23 अंक की उछाल के साथ 48877.78 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 50.50 अंक की तेजी के साथ 14668.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में दिनभर उतार चढ़ाव का दौर बना रहा। लेकिन ये उतार चढ़ाव भी सीमित दायरे में ही रहा। न तो लिवाली कभी हद से ज्यादा तेज हुई और न ही बिकवाली का कभी भारी दबाव बना। यही कारण है कि सेंसेक्स पूरे दिन आज के सर्वोच्च स्तर 49011.31 और सबसे निचले स्तर 48614.11 के बीच 397.2 अंक के दायरे में रहकर ही ऊपर नीचे होता रहा। बिकवाली के दबाव में एक बार शेयर बाजार लाल निशान में भी गया, लेकिन खरीदारी के बल पर जल्दी ही बाजार ने रिकवरी कर ली और तेजी दिखाते हुए हरे निशान में पहुंच गया। और आखिरकार आज के कारोबार का अंत भी हरे निशान में ही हुआ। सेंसेक्स ने बाजार बंद होते वक्त 0.56 फीसदी की और निफ्टी ने 0.73 फीसदी की तेजी दिखाकर अपने आज के कारोबार का अंत किया। आज शेयर बाजार को मेटल, टेक और ऑटो शेयरों में हुई खरीदारी का फायदा मिला। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.51 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.83 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 1.78 फीसदी चढ़ा। बैंक निफ्टी 0.13 फीसदी ऊपर बंद हुआ, जबकि मिड कैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल टाटा स्टील, इंडोको रेमेडीज, मैरिको, सेरा सैनेटरीवेयर और इंडियन एनर्जी एक्सचेंज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों के दाम आज 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। निफ्टी के टॉप 5 गेनर्स में आईडीबीआई, आरती ड्रग्स, इंडियन एनर्जी इंडेक्स, आईओएल केमिकल एंड फार्मा और इंडोको रेमेडीज के शेयर रहे। इसी इंडेक्स के फ्यूचर रिटेल, ईआईडी पैरी, बलरामपुर शुगर, एफल और टाटा इलेक्सी के शेयरों में खासी गिरावट आई। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in