stock-market-closed-at-50781-up-1030-points
stock-market-closed-at-50781-up-1030-points

शेयर बाजार : 1030 अंकों की उछाल के साथ 50,781 पर बंद हुआ कारोबार

- तकनीकी गड़बड़ी के चलते 5 घंटे ठप रही ट्रेडिंग - शाम 5 बजे तक हुआ बाजार में कारोबार नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स)। शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भी उछाल दर्ज किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में तकनीकी गड़बड़ी के चलते कारोबार करीब 5 घंटे ठप रहा, जिसके बाद शेयर बाजार को शाम 5 बजे तक खोलने का फैसला लिया गया। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 1,030 अंकों की बढ़त के साथ 50,781.69 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 274 अंक ऊपर 14,982.00 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 50,881.17 को भी छुआ। इससे पहले मंगलवार को सेसेंक्स 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 49,751.41 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान बाजार में निवेशकों ने सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयरों में खरीदारी की, जिसके चलते एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। निफ्टी बैंक सेसेंक्स 1,335 अंकों की बढ़त के साथ 36,452.30 पर बंद हुआ। पूरे दिन के दौरान 3,099 शेयरों में कारोबार हुआ। 1,854 के शेयरों में बढ़त और 1,081 में गिरावट दर्ज की गई। बढ़त के चलते लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 203.98 लाख करोड़ रुपए हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in