sessenks-closed-for-the-first-time-beyond-52-thousand-highest-buying-in-banking-shares
sessenks-closed-for-the-first-time-beyond-52-thousand-highest-buying-in-banking-shares

पहली बार 52 हजार के पार बंद हुआ सेसेंक्स, बैकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी

नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। कारोबारी सप्ताह का पहला दिन सोमवार शेयर बाजार के लिए बेहद खास रहा। सेसेंक्स ने सभी रिकॉर्ड्स को धराशायी करते हुए 52,000 पर कारोबार खत्म किया। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के शेयरों में दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 610 अंक की छलांग लगाकर 52,154 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी 151 अंक की तेजी के साथ 15,315 पर कारोबार खत्म किया। बीएसई मिडकैप ने डेढ़ फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स ने एक-तिहाई फीसदी की मजबूती दर्ज की। सेसेंक्स पर 3,193 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 1,373 शेयरों में बढ़त और 1,667 शेयरों में गिरावट रही। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 205.18 लाख करोड़ रुपये हो गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण में तेजी आने से शेयर बाजारों का रुख सकारात्मक बना हुआ है। अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीद से भी बाजारों में भारी उत्साह है। राहत पैकेज आने से उभरते बाजारों में विदेशी फंडों का निवेश बढ़ेगा। केंद्रीय बजट आने के बाद से भी बाजार में तेजी का दौर जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुसुम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in