serum-institute-president-cyrus-poonawalla-conferred-with-john-hopkins39-top-award
serum-institute-president-cyrus-poonawalla-conferred-with-john-hopkins39-top-award

सीरम इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष साइरस पूनावाला जॉन हॉपकिंस के शीर्ष अवार्ड से सम्मानित

मुम्बई, 23 मई (आईएएनएस)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साइरस पूनावाला को जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने डीन्स मेडल से नवाजा है। सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अमेरिका आधारित जॉन हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने पूनावाला को किफायती वैक्सीन को विकसित करने और उसकी डिलीवरी करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए डीन्स मेडल से नवाजा है। यह मेडल पूनावाला को शनिवार में आयोजित समारोह में दिया गया। पूनावाला ने कहा कि यह गर्व का क्षण है। साल 1966 में स्थापित सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना के अलावा पोलियो, डिप्थेरिया, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, चेचक, रूबेला, बीसीजी आदि का वैक्सीन बनाता है। यह 171 देशों को वैक्सीन की आपूर्ति करता है। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in