rupee-strengthens-by-22-paise-rupee-at-7386-against-dollar
rupee-strengthens-by-22-paise-rupee-at-7386-against-dollar

रुपये में आई 22 पैसे की मजबूती, डॉलर के मुकाबले 73.86 के स्तर पर रुपया

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। पिछले आठ कारोबारी सत्र से डॉलर के मुकाबले लगातार लुढ़क रहे रुपये की गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया। आज रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 22 पैसे की मजबूती के साथ 73.86 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। आज से पहले के आठ कारोबारी सत्रों के दौरान गुरुवार तक डॉलर की तुलना में रुपये की कीमत में 128 पैसे की गिरावट आ चुकी थी, लेकिन आज की मजबूती के बाद ये गिरावट 106 पैसे की रह गई है। दूसरी एशियाई मुद्राओं में मजबूती का रुख बनने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रड ऑयल (कच्चा तेल) की कीमतों में आई गिरावट का रुपया को फायदा मिला। क्रूड की कीमत में आई नरमी की वजह से आज डॉलर की मांग में भी कमी आई, जिसके कारण रुपया लाभ के साथ बंद होने में सफल रहा। इसके पहले इंटर बैंकिंग फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया कमजोरी दिखाते हुए 74.10 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था। दिन भर के कारोबार के दौरान रुपया कमजोर हो कर 74.27 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इस स्तर तक गिरने के बाद रुपये की स्थिति में सुधार हुआ। जिसेक कारण आज का कारोबार खत्म होते वक्त रुपया 22 पैसे की मजबूती के साथ 73.86 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले गुरुवार के कारोबारी सत्र में रुपया 74.08 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in