rituraj-sinha-reaches-ancestral-village-bahiara
rituraj-sinha-reaches-ancestral-village-bahiara

ऋतुराज सिन्हा पहुंचे पैतृक गांव बहियारा ,युवाओं में रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जगी उम्मीदें

आरा,04 मार्च (हि.स.)।भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) में पब्लिक सिक्युरिटी इंडस्ट्री (पीएसआई) के चेयरमैन और वैश्विक फलक पर अग्रणी निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस समूह के प्रबन्ध निदेशक ऋतुराज सिन्हा का भोजपुर दौरा राजनीति और रोजगार को लेकर युवाओ में नया जोश भर गया। स्वस्थ भारत स्वस्थ पीढ़ी के लक्ष्य के साथ शुरू हुई जैविक खेती को भोजपुर के लोगो से इसे अपनाने की बात कहकर ऋतुराज ने अपने दौरे के दौरान नए भारत की परिकल्पना और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो को साकार करने का साफ संदेश दिया। कोरोना काल मे लाखों निजी सुरक्षा कर्मियों को साथ लेकर जान की परवाह किये बिना देश के विभिन्न राज्यों में देश के नागरिकों को वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव की दिशा में किये गए ऐतिहासिक कार्यो की सराहना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें रियल हीरो बताने के बाद भोजपुर के युवाओं के बीच उनसे मिलने को लेकर खासा उत्साह देखा गया। ऋतुराज बुधवार को जैसे ही अपने गांव कोइलवर प्रखण्ड के बहियारा स्थित पैतृक आवास पहुंचे उनसे मिलने वाले युवाओ का तांता लग गया।युवाओ के बीच उनकी लोकप्रियता को देख लोग फुले नही समा रहे थे। ऋतुराज से मिलने न सिर्फ जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता,युवक बहियारा पहुंचे हुए थे बल्कि उनके गांव से सम्बद्ध पंचायत के जनप्रतिनिधि,व्यवसायी,किसान,मजदूर सबके सब जुटे हुए थे।सबने कहा कि पूरे देश मे बहियारा गांव और पंचायत का परचम लहराने वाले अपने गांव के ऋतुराज सिन्हा पर हमें गर्व का अनुभव होता है।सबने कहा कि समय समय पर मार्गदर्शन देने और गांव समाज को नई ऊर्जा का संचार कराने आप बहियारा गांव आते रहें।उन्होंने सबसे वादा की कि उनकी आशाओं और उम्मीदों को वे जरूर पूरा करेंगे। ऋतुराज सिन्हा बहियारा में आयोजित एक राज्यस्तरीय कार्यकम के पूरी तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने एसआईएस के बहियारा में चल रहे ट्रेनिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया।उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर की आधारभूत संरचना,क्लास रूम,ट्रेनिंग सुविधाओं आदि का जायजा लिया और इसे और अधिक विकसित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि भोजपुर और आसपास के जिलों के बेरोजगार युवकों को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करें और ऐसे जगहों पर उनकी नियुक्ति करें जहां उन्हें अधिक से अधिक वेतन मिल सके और वे अपने और अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें। उन्होंने भोजपुर और आसपास के जिलों के बेरोजगार नौजवानों की कमजोर आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए ऐसे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बहियारा के ट्रेनिंग सेंटर को संजीवनी बताया। उन्होंने बहियारा गांव में आद्या ऑर्गेनीक कृषि फार्म पर सफलता पूर्वक उपजाई गई स्ट्राबेरी की खेती की भी प्रशंसा की और कहा कि इससे किसानों की आय में उम्मीद से अधिक की वृद्धि होगी।ऐसी कृषि से किसान समृद्ध,सम्पन्न और खुशहाल होंगे। बहियारा यात्रा के दौरान उन्होनें देशी गायों की गौशाला को भी देखा और गौशाला में जाकर गौ माता को सहलाया,स्नेह दिया और उनका आशीर्वाद भी लिया। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in