फाइनेंशियल रिजल्ट से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3 प्रतिशत टूटकर 2,112 रुपए पर पहुंचा, मार्केट कैप भी घटा
फाइनेंशियल रिजल्ट से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3 प्रतिशत टूटकर 2,112 रुपए पर पहुंचा, मार्केट कैप भी घटा

फाइनेंशियल रिजल्ट से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3 प्रतिशत टूटकर 2,112 रुपए पर पहुंचा, मार्केट कैप भी घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का शेयर लगातार 8 दिन तक बढ़ने के बाद बुधवार को भारी गिरावट पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर 3 प्रतिशत टूट कर 2,112 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि यह 2,180 रुपए पर खुला था, लेकिन दोपहर तक इसमें गिरावट आ गई। दो ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया लक्ष्य कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 13.78 लाख करोड़ रुपए से घटकर 13.40 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। उधर बुधवार को ही दो ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर को खरीदने की सिफारिश कर दी। सीएलएसए और गोल्डमैन सैश ने इस शेयर में आगे और तेजी आने की बात कही है। वैसे अभी तक जितने भी लक्ष्य ब्रोकरेज हाउस ने रखे थे, सभी को इस शेयर ने पार कर लिया है। मार्च के स्तर से दोगुना से ज्यादा बढ़ा बता दें कि आरआईएल का शेयर मार्च के निचले स्तर 867.82 रुपए से अब तक ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गया है। सोमवार को यह 2,198 रुपए तक चला गया था। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 13.78 लाख करोड़ रुपए हो गया था। यह मार्च के स्तर से करीबन 55 प्रतिशत ज्यादा है। दरअसल आरआईएल ने जियो प्लेटफॉर्म में करीबन 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जुटाई थी। इसमें प्रमुख रूप से फेसबुक और गूगल का निवेश रहा है। दोनों ने 77 हजार करोड़ रुपए का निवेश 17 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए किया है। 47.2 के पीई पर कारोबार कर रहा है शेयर एडलवाइस ने 2016 में इस स्टॉक को पॉजिटिव बताया था और चार साल बाद यह स्टॉक अच्छा खासा बढा है। आरआईएल को इस समय 12 महीने के ट्रेलिंग पर देखें तो 47.2 के पीई पर कारोबार कर रहा है। यह काफी महंगे स्तर पर है। अब तक जितने भी ब्रोकर्स ने इसे जिस भी लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी थी, वह लक्ष्य इस शेयर ने पार कर लिया है। रिजल्ट पहले 23 को था, अब 30 को आएगा वैसे बता दें कि यह शेयर काफी महंगे स्तर पर है। साथ ही जून तिमाही का रिजल्ट भी खराब आने की संभावना है। कंपनी ने पहले 23 जुलाई को अपना रिजल्ट जारी करने की बात एक्सचेंज पर कही थी। बाद में इसे बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया है। दरअसल 30 जुलाई को गुरुवार है और इस दिन ही एक्सपायरी होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी का रिजल्ट खराब आएगा और शेयरों पर दबाव दिखेगा। लॉकडाउन से रिटेल का हाल बुरा रहा पिछले तीन महीनों में लॉकडाउन से कंपनी के रिटेल बिजनेस का हाल बुरा रहा है। जबकि कच्चे तेलों की कमी से इसकी रिफाइनरी मार्जिन भी प्रभावित हुई है। कुल मिलाकर कंपनी का रिजल्ट जब खराब होगा तो शेयरों पर दबाव दिखेगा। इसलिए आनेवाले समय में इसका शेयर वर्तमान स्तर से टूटकर काफी नीचे जा सकता है। हालांकि हाल में शेयरों में जो तेजी दिखी है वह जियो की हिस्सेदारी बिकने से दिखी है। पर अब कंपनी के पास रिटेल में हिस्सेदारी बेचने के सिवा कोई और बड़ा अनाउंसमेंट नहीं है।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in