rbi-approves-bulk-payment-system-for-seamless-dbt
rbi-approves-bulk-payment-system-for-seamless-dbt

आरबीआई ने निर्बाध डीबीटी के लिए थोक भुगतान प्रणाली को मंजूरी दी

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। आरबीआई ने लाभार्थियों को सरकारी सब्सिडी का निर्बाध हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को सप्ताह के सभी दिनों में राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह (एनएसीएच) की उपलब्धता की अनुमति दे दी है। एनपीसीआई द्वारा संचालित एनएसीएच एक थोक भुगतान प्रणाली है, जो यूटिलिटी इंडस्ट्री से संबंधित भुगतानों के संग्रह के लिए सेवाएं प्रदान करने के लिए जानी जाती हैं। यह सेवा फिलहाल बैंकों के वकिर्ंग डेज पर ही उपलब्ध रहता है। एमपीसी के फैसले की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एनएसीएच अब 1 अगस्त, 2021 से हफ्ते के सातों दिन उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि थोक भुगतान की सुविधा के अलावा एनएसीएच ने वर्तमान कोरोनाकाल में और पारदर्शी तरीके से सरकारी सब्सिडी के हस्तांतरण में भी मदद की है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा का अधिक ख्याल रखते हुए और चौबीसो घंटे आरटीजीएस की उपलब्धता का लाभ उठाने के लिए एनएसीएच संचालन की कार्यावधि सभी दिनों में कर दी है। एनएसीएच बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी, ऋण के लिए आवधिक किश्तों, म्यूचुअल फंड में निवेश, बीमा प्रीमियम आदि से संबंधित भुगतानों के संग्रह की सुविधा भी देता है। यह बड़ी संख्या में लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के एक लोकप्रिय और प्रमुख माध्यम के रूप में भी उभरा है। आरबीआई के एक बयान में कहा गया है कि इन सभी उपायों के लिए प्रासंगिक निर्देश और परिपत्र अलग से जारी किए जाएंगे। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in